ठकराहा. स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित पीपी तटबंध के स्पर संख्या तीन के समीप शनिवार को गंडक नदी में तैरता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ गंडक नदी के किनारे उमड़ पड़ी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना ठकराहा पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस शव की पहचान में जुटी है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने व्यक्ति की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिए जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ लोग गंडक नदी में डूबने से मौत हो जाने की चर्चा कर रहे हैं. शव काफी सड़-गल चुका है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक की मौत पानी में डूबने से होना प्रतीत होता है. वैसे शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

