12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा कदाचारमुक्त कराएं कर्मी: प्राचार्य

टीपी वर्मा काॅलेज में सत्र 2022/ 25 के लिए सम्पन्न होने वाले स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा को लेकर कालेज प्रशासन ने शनिवार को बैठक की. बैठक में कालेज के सभी शिक्षकेतर कर्मी व शिक्षक मौजूद रहे.

नरकटियागंज.टीपी वर्मा काॅलेज में सत्र 2022/ 25 के लिए सम्पन्न होने वाले स्नातक द्वितीय खण्ड की परीक्षा को लेकर कालेज प्रशासन ने शनिवार को बैठक की. बैठक में कालेज के सभी शिक्षकेतर कर्मी व शिक्षक मौजूद रहे. बैठक में प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ लक्ष्मीकांत राय ने बताया कि एक महीने तक चलनेवाली परीक्षा में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की सहयोग अपेक्षित है. परीक्षा कदाचारमुक्त और गुणवत्तापूर्ण माहौल में संपन्न हो इसका ख्याल सभी कर्मी रखे.परीक्षा के द्वौरान किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल की देखरेख में संपन्न होगी . किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए. वहीं बैठक में परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ सच्चिदानंद मंडल ने बताया कि टीपी वर्मा महाविद्यालय में एपीजी अब्दुल कलाम डिग्री महाविद्यालय, चंपारण ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट, राजेश्वर राव नंदनगढ डिग्री कॉलेज एवं जिले के सभी कॉलेजों के जनरल विषयों का सेन्टर है. यह परीक्षा 29 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 मई को समाप्त होगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के द्वौरान छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल, चीट पुर्जा आदि लेकर नहीं आना है अन्यथा पकड़े जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी. परीक्षार्थी को केवल एडमिट कार्ड एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर आना है.

दो पॉली में होगी परीक्षा

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगी और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से चार बजे तक होगी. विलंब से आने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा. मौके पर बर्सर विकास मंडल, डॉ दशरथ राम, नोडल पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण बैठा, डॉ नम्रता गुप्ता, खेल निदेशक सुनील वर्मा, लेखापाल नेसार अहमद, डॉ समरजीत सिंह, डॉ मंदीप राय, डॉ मदन मोहन पंडित, डॉ हरीश कुमार, डॉ अब्दुश सलाम, प्रो शिप्रा शुक्ला, प्रो अतुल कुमार, पिंटू वर्मा, प्रो राजमणि कुमार, राजेश्वर पाठक, अभय कुमार तिवारी, पियूष वर्मा, अभिषेक तिवारी, अखिल स्नेह श्रीवास्तव, सौरभ डे, राजन कुमार, धनराज तिवारी, अमन कुमार, आकाश कुमार चौबे, आकाश कुमार, अंबर यथार्थ आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें