31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के आदेश पर एसडीएम की जांच में मिली भारी अनियमितता, जिला को भेजी जा रही रिपोर्ट

स्थानीय प्रखंड के बांसी नदी घाट पर करीब करोड़ों की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी एसडीएम के निरीक्षण में उजागर हुई है.

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड के बांसी नदी घाट पर करीब करोड़ों की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण कार्य में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी एसडीएम के निरीक्षण में उजागर हुई है. बांसी नदी पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण बगहा एसडीएम द्वारा शुक्रवार को मौके पर पहुंचकर किया गया. एसडीएम ने बताया कि जिला मुख्यालय में निर्माण कार्य को लेकर शिकायत दर्ज कराई गयी थी और जिला मुख्यालय के निर्देश पर मेरे द्वारा स्थल का निरीक्षण किया गया है. जिसमें घटिया किस्म की सामग्री पाई गयी है. ठेकेदार पर कार्रवाई किया जाएगा. ठेकेदार से स्पष्टीकरण भी पूछा जाएगा. हर हाल में सुधार किया जाएगा. जिला परिषद योजना से यह कार्य कराई जा रही है. किसी भी सूरत में गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि दियारे का बालू प्रतिबंधित है, तो यह बालू कहां से खनन हो रही है. आम लोगों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त हो रहा है. फिर यह सफेद दियारे का बालू कहां से निर्माण कार्य में प्रयोग किया गया है. सभी जांच रिपोर्ट एसडीएम द्वारा जिला को भेजी जा रही है. बताते चलें कि डीएम दिनेश कुमार राय ने बांसी नदी के सौंदर्यीकरण के लिए विगत दिनों शिलान्यास किया था और बरसात पूर्व मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार कार्य करने का सशक्त हिदायत दिया था. फिर भी ठेकेदार मानक और गुणवत्ता को ताक पर रखकर कैसे निर्माण करा रहा है इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel