29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिदुर्लभ संयोग में महाशिवरात्रि पर आज होगी महादेव की पूजा

बुधवार को अति दुर्लभ संयोग में महादेव की पूजा अर्चना की जायेगी.

बेतिया. बुधवार को अति दुर्लभ संयोग में महादेव की पूजा अर्चना की जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर नगर समेत जिले के विभिन्न शिवालयों में हर हर बम बम के नारे गूंजेंगे. शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. नगर के प्रसिद्ध मनोकामना शिवमंदिर सागर पोखरा में जलाभिषेक, शृंगार पूजा एवं महाभंडारा को लेकर व्यापक तैयारी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. महाशिवरात्रि को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं भक्त भी महादेव की भक्ति के लिए तैयार है. पर्व को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में भी उत्साह है.

सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये है. जिलाधिकारी एवं एसपी की ओर से संयुक्तादेश जारी कर सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी को पूजा समाप्ति के बाद एवं शिव बारात की समाप्ति के बाद स्थल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. वहीं सागर पोखरा मनोकामना शिवमंदिर परिसर में सिविल में भी पुलिस बल महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. शिवबारात निकलनेवाले रुटों पर भी विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए कुछ रुटों पर डायवर्ट भी किया गया है.

एसडीएम, एसडीपीओ व थानाध्यक्षों ने शिव बारात के रूट पर बैठक कर की चर्चा

बेतिया : महाशिवरात्रि पर्व 2025 को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने और विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है और इसके तहत जिले के सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसे लेकर मंगलवार को शहर के विभिन्न स्थलों पर मुहल्लेवासियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ विवेक दीप ने थानाध्यक्षों, पुलिस निरीक्षकों के साथ जाकर प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की और पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की अपील की गयी. अधिकारियों ने महाशिवरात्रि पर निकलनेवाले शिवबारात के रुट पर भी चर्चा की गयी और लोगो से रुट को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो खुलकर बोलने की बात कही गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिलास्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. रुट के हिसाब से संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावे सुरक्षित दंडाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के अफवाह में नहीं पड़े. अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेन्दु समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें