बेतिया. बुधवार को अति दुर्लभ संयोग में महादेव की पूजा अर्चना की जायेगी. महाशिवरात्रि को लेकर नगर समेत जिले के विभिन्न शिवालयों में हर हर बम बम के नारे गूंजेंगे. शिवमंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. नगर के प्रसिद्ध मनोकामना शिवमंदिर सागर पोखरा में जलाभिषेक, शृंगार पूजा एवं महाभंडारा को लेकर व्यापक तैयारी कर ली गयी है. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये है. महाशिवरात्रि को लेकर जहां तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं भक्त भी महादेव की भक्ति के लिए तैयार है. पर्व को लेकर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में भी उत्साह है.
सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
महाशिवरात्रि को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किये गये है. जिलाधिकारी एवं एसपी की ओर से संयुक्तादेश जारी कर सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. सभी को पूजा समाप्ति के बाद एवं शिव बारात की समाप्ति के बाद स्थल छोड़ने का निर्देश दिया गया है. वहीं सागर पोखरा मनोकामना शिवमंदिर परिसर में सिविल में भी पुलिस बल महिला पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. शिवबारात निकलनेवाले रुटों पर भी विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहे इसके लिए कुछ रुटों पर डायवर्ट भी किया गया है.
एसडीएम, एसडीपीओ व थानाध्यक्षों ने शिव बारात के रूट पर बैठक कर की चर्चा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है