21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : गोपालन के प्रति उदासीनता से लोक स्वास्थ्य का बड़ा नुकसान: गरिमा

पिंजरापोल गौशाला परिसर में 14.90 लाख से बनने वाले नए गौपालन शेड का महापौर ने सपरिवार भूमिपूजन किया.

-गौशाला परिसर में 14.90 लाख से बनने वाले नए गौपालन शेड का महापौर ने किया भूमिपूजन बेतिया . नगर निगम क्षेत्र के करीब ढाई लाख आबादी के मध्य भाग में अवस्थित और महात्मा गांधी जी द्वारा स्थापित ऐतिहासिक पिंजरापोल गौशाला परिसर में 14.90 लाख से बनने वाले नए गौपालन शेड का महापौर ने सपरिवार भूमिपूजन किया. भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि गोपालन के प्रति समाज में बढ़ती उदासीनता से सनातन परम्परा और लोक स्वास्थ्य का बड़ा नुकसान हो रहा है. जिला मुख्यालय के इस ऐतिहासिक धरोहर और सार्वजनिक गौशाला की समस्या को लेकर सदर एसडीएम की अध्यक्षता वाली गौशाला प्रबंध समिति के अनुरोध पर नगर निगम बोर्ड द्वारा इस योजना को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने बताया कि पारित योजना के तहत 72 फीट लंबे और 31 फीट चौड़ा नए काऊ शेड में पक्का फर्श और तीन तरफ से घेरे का निर्माण कराया जाएगा. इसी क्रम हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर के सैकड़ों श्रद्धालुजन के बीच महापौर के साथ उनके नगर पार्षद पति और व्यवसाई रोहित कुमार सिकारिया के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का वितरण करने के बाद परिसर के समीपवर्ती महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल तक तिरंगा मार्च निकाला गया. भूमि पूजन में गौशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, सचिव सुरेश सिंघानिया, संजय झुनझुनवाला, रवि गोयनका, संजय जैन, प्रदीप केशान, सुभाष रूंगटा आदि की सहभागिता पूर्ण उपस्थिति विषय उल्लेखनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel