19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में बनी दो सौ दिव्यांगों की सूची, माह के अंत में बंटेंगे उपकरण

स्थानीय प्रखंड परिसर में भारत सरकार की संस्था एलिमको के द्वारा गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया.

चनपटिया. स्थानीय प्रखंड परिसर में भारत सरकार की संस्था एलिमको के द्वारा गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उदघाटन सांसद डॉ संजय जायसवाल और विधायक उमाकांत सिंह ने संयुक्त रूप से किया. जिसमे विभिन्न ग्राम पंचायतों से सैकड़ों की संख्या में दिव्यागों की उपस्थिति रही. इस शिविर में दिव्यांगों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, तिपहिया साइकिल, ह्वील चेयर, श्रवण यंत्र, छड़ी, मानसिक दिव्यांग के लिए किट, नेत्रहीन दिव्यागों के लिए किट एवं कृत्रिम अंग आदि के जरूरतमंदों की सूची तैयार की गई. एलिमिको के सौम्य रंजन साहू ने बताया सांसद के प्रयास से दिव्यांगों के बीच मार्च माह के अंत तक उपकरणों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा. इस शिविर में दो सौ अधिक दिव्यांगों की सूची तैयार की गई है. इस दौरान प्रमुख राजेंद्र बैठा, उप प्रमुख आदित्य कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि विभय रंजन चौबे, प्रतीक एडविन शर्मा, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ कमलकांत सिंह, राजकिशोर प्रसाद, डॉ वतन केशरी, अमित कुमार गुप्ता उज्ज्वल कुमार, अरविंद चौधरी, गौतम सामरी, अनिल गुप्ता आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें