नरकटियागंज. शहर से सअ धुमनगर में एक फर्जी कंपनी बनाकर सैकड़ों महिलाओं से लाखों रूपये वसूल कर कंपनी का संचालक फरार हो गया है. मामले में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुधवार को शिकारपुर थाना पहुंची और थानाध्यक्ष से रूपये दिलाने का गुहार लगायी. साथ ही महिलाओं ने रूपये लेकर भागने वाले संचालक पर एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी सौंपा है. शिकारपुर थाना क्षेत्र के बनवरिया निवासी पुनिता देवी ने धोखाधड़ी किये जाने को लेकर आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या 12 निवासी प्रिंस कुमार ने हरसरी पुरैनिया पंचायत समेत अन्य पंचायतों की महिलाओं से संपर्क कर बोला कि उसकी कंपनी 50 हजार रूपये से लेकर वाशिंग मशीन, कूलर, पंखा, सिलाई मशीन आदि लोन पर देती है. इसके एवज में सैकड़ों महिलाओं से 2 हजार से लेकर 15 हजार रूपये तक जमा करा लिए और बोले की अगले दिन खाता में 50 हजार रूपया चला आएगा और प्रत्येक समूह के सेंटर पर रूपये और सामान पहुंच जाएगा. जब वे लोग उनके धुमनगर चांदपुर अवस्थित ऑफिस पहुंचे तो उसमें ताला लगा बंदकर फरार हो गए. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है