9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : नदी की सफाई के दौरान जलकुंभी में फंसने से मजदूर की मौत

बिहार यूपी सीमा पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारी के दौरान रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया.

कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी के बीच हुई दर्दनाक घटना मधुबनी. बिहार यूपी सीमा पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले भव्य मेले की तैयारी के दौरान रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. मेले स्थल के नदी में जलकुंभी की सफाई के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद अंतर्गत सिंघापट्टी गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद मुसहर (55 वर्ष) के रूप में हुई है. हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बांसी धाम घाट पर बड़े पैमाने पर मेले का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन और पंचायत की ओर से सफाई कार्य चल रहा था.रविवार की सुबह करीब 9 बजे सैकड़ों मजदूर जलकुंभी निकालने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान चंद्रिका प्रसाद मुशहर गहरे पानी में उतर गए और अचानक जलकुंभी में फंस गए. साथी मजदूरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन गहराई अधिक होने के कारण वे डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह शव को पानी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में साथी मजदूरों ने मृतक को दहवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पहुंचाया. जहां उपस्थित चिकित्सक आनंद कुमार ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.इस संबंध में बांसी पुलिस चौकी इंचार्ज नागेंन्द्र चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला कुशीनगर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी संबंधित थाने को दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन या बयान प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel