बेतिया. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में मरीजों की समुचित व्यवस्था को बहाल करने की प्रक्रिया लगातार जारी है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में बी ब्लॉक के फर्स्ट फ्लोर पर लेबर वार्ड (प्रसूति विभाग) को शिफ्ट किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारी चल रही है. उन्होंने बताया कि यह कदम अस्पताल में सुविधाओं को बेहतर बनाने और मरीजों के लिए अधिक आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. इस प्रक्रिया में आवश्यक परिवर्तनों और सुधारों पर काम किया जा रहा है, ताकि लेबर वार्ड को नवीनतम मानकों के अनुसार तैयार किया जा सकें. जीएमसीएच के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. डीके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल प्रशासन इस बदलाव के प्रति गंभीर है और अस्पताल प्रशासन कि ओर से सुनिश्चित किया गया हैं कि सभी आवश्यक संसाधन और स्टाफ उपलब्ध रहें. इससे मरीजों की बेहतर देखभाल होगी और उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

