19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे बाद कानपुर से अपहृता बरामद

स्थानीय थाना कांड संख्या 138/25 की अपहृत लड़की को वाल्मीकिनगर पुलिस ने प्राथमिकी के 24 घंटे के अंदर सोमवार की देर शाम कानपुर उत्तर प्रदेश के फैजलगंज के नजदीक से बरामद कर लिया.

वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना कांड संख्या 138/25 की अपहृत लड़की को वाल्मीकिनगर पुलिस ने प्राथमिकी के 24 घंटे के अंदर सोमवार की देर शाम कानपुर उत्तर प्रदेश के फैजलगंज के नजदीक से बरामद कर लिया. वही पुलिस ने इस कांड के नामजद आरोपी अनिल कुमार, संजय राम और किशन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में अपहृता और आरोपी अनिल कुमार को फैजलगंज से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लड़की और आरोपियों को बरामद कर लिया गया है. लड़की को 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है. वहीं आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान का नेतृत्व थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राणा प्रसाद और पुलिस टीम ने किया.

नशे में धुत एक शराबी गिरफ्तार, गया जेल

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत होकर हल्ला करते एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी आशीष रंजन के लिखित शिकायत पर पुलिस ने नशे में धुत एक शराबी को गाली गलौज करते नगर के भगत सिंह चौक से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी की पहचान फरियाद साईं के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर गिरफ्तार शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

10.5 लीटर देसी शराब बरामद, महिला तस्कर फरार

चौतरवा. स्थानीय थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम 10.5 लीटर देसी शराब बरामद किया है. जबकि शराब तस्कर भागने में सफल हो गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की सलहा मुसहर टोली गांव में शराब का कारोबार हो रही है. सूचना पर थाने के एसआई एवं एलटीएफ प्रभारी पुलिस दलबल के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे. जहां पुलिस गाड़ी देख तस्कर रुक्मिणी देवी भागने में सफल रही. वही उसके घर से शराब के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में फरार महिला शराब तस्कर के विरुद्ध थाना में कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel