–उसके परिजन ने गुमशुदगी तो पीड़ित व्यापारी ने दर्ज करायी धोखाधड़ी की प्राथमिकी बेतिया . मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आभूषण कारोबार से जुड़े एक चौंकाने वाले मामले ने शहर के व्यापारी वर्ग में हड़कंप मचा दिया है. रानी पकड़ी वार्ड 44 निवासी आभूषण विक्रेता अमृत कुमार उर्फ अनिरुद्ध करीब 69 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषणों के साथ रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है. परिजन जहां उसकी गुमशुदगी की बात कह रहे हैं, वहीं आभूषण व्यापारी उसे धोखाधड़ी कर फरार बताकर पुलिस में शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. दोनों पक्षों की ओर से दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है अमृत की पत्नी सुमन देवी ने बताया कि 24 नवंबर की शाम पति ग्राहक के लिए सामान तौलने और बेतिया जाने की बात कहकर निकले थे. रात तक घर नहीं लौटे और फोन भी बंद मिला। परिजनों व आसपास के लोगों से खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं लग सका। इसी बीच कई आभूषण व्यापारी अचानक उनके घर पहुंच गए और बताया कि अमृत काफी मात्रा में सोना लेकर भुगतान किए बिना गायब हो गया है. उसकी बाइक तक का कहीं पता नहीं चला. वहीं स्वर्ण व्यवसायी विनय कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि अमृत पिछले दो वर्षों से उनके यहां से आभूषण लेकर बेचता था और समय पर भुगतान भी करता था. लेकिन 20 नवंबर को लिए गए 53 ग्राम सोना (करीब 6 लाख रुपये) का भुगतान नहीं किया. जब वे उसके घर पहुंचे, तब अन्य व्यापारी भी पैसे की मांग को लेकर मौजूद थे. उन्हें पता चला कि अमृत ने मझौलिया व कालीबाग क्षेत्र के तीन व्यापारियों से क्रमशः 38 लाख, 17 लाख और 8 लाख मूल्य के आभूषण लेकर भी गायब हो गया है. व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि अमृत की पत्नी सुमन और उसकी बहन मनीषा उन्हें धमकी दे रही हैं और अमृत को कहीं छिपाए हुए हैं. उधर, थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है, पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

