वाल्मीकिनगर. बिहार प्रदेश जदयू इकाई के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के बगहा प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को होटल स्काई ब्लू में समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश महासचिव डॉ. अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे. वहीं इस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विमलेंदु उर्फ मुन्ना सिंह ने बगहा पुलिस जिला के आधा दर्जन प्रखंडों का दौरा कर सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कहा कि सबसे पहले टीम में बेहतर कार्य को देखते हुए वाल्मीकिनगर के मो. साहिल को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है. बैठक में किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष टुन्ना पांडेय, जिला महासचिव सद्दाम हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश पांडेय, जिला प्रवक्ता अभय उपाध्याय, जिला महासचिव मो. साहिल , टमाटर मियां, मुस्तकीम मियां, सहीम मंसूरी, वजीर मियां, शरीफ मियां, दिलदार मियां, बिरन पंडित, रघुनाथ पंडित सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है