12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ की जांच में तीन केन्द्रों पर मिली टीएचआर वितरण से जुड़ी पंजी में गड़बड़ी

प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच में लगातार गड़बड़ियां मिल रही है. इसका खुलासा अधिकारियों की जांच से हो रहा है.

नरकटियागंज . प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच में लगातार गड़बड़ियां मिल रही है. इसका खुलासा अधिकारियों की जांच से हो रहा है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण का निरीक्षण सोमवार को अधिकारियों ने किया. इस दौरान कई केंद्रों पर पंजी संधारण में गड़बड़ी पाई गई. सीओ सुधांशू शेखर ने बताया कि उन्होंने केहुनिया रोआरी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 112, 284 एवं 341 का निरीक्षण किया. इनमें से दो केंद्रों पर पेय जल एवं शौचालय की सुविधा नहीं पाई गई. इन केंद्रों का अपना भवन नहीं था. केंद्र किराए के मकान में संचालित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीएचआर से जुड़ी पंजी समेत अन्यों पंजियों का संधारण नहीं किया गया था. इसको लेकर सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि वे पंजियों को संधारित कर अपडेट रखे. अगली बार निरीक्षण में पंजी संधारित नहीं मिली तो कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा. निरीक्षण के दौरान सीओ ने केंद्र के आस पास के लोगों से भी टीएचआर वितरण के बारे में पूछताछ की. इधर, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अधिकारियों ने टीएचआर वितरण की जांच की है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद गड़बड़ी वाले केंद्रों की सेविकाओं के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि प्रखंड में आंगनबाड़ी केन्द्रों के सही संचालन को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel