बेतिया . मझौलिया के एक गांव से 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण शादी की नीयत से कर लिया गया है. इस मामले में लड़की की मां ने तीन लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया शादी की नीयत से लड़की का अपहरण किया गया है. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा. एफआइआर में लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी 10 बजे दिन में पढ़ने के लिए गयी थी. वह समय पर वापस नहीं आयी तो लड़की के दादा उसे खोजने गये, तो लड़की नहीं मिली. उसके बाद मालूम चला कि लड़की को रमावती देवी बहला फुसलाकर अपने साथ ले गयी है. परिजन आरोप के दरवाजे पर पहुंचे तो उनलोगों ने अपह्रत लड़की के परिजनों को धमकी दी. रामावती देवी ने कहा कि वह शीघ्र लड़की को बुला देगी, लेकिन अभी तक लड़की को नहीं बुलायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

