15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवा गोपाल में तेंदुआ के हमले में वन दरोगा समेत चार घायल

वीटीआर के सटे उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले अंतर्गत खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा गोपाल के सरेह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खुले खेतों में अचानक एक तेंदुआ दिखाई दिया.

हरनाटांड़. वीटीआर के सटे उतर प्रदेश के कुशीनगर जिले अंतर्गत खड्डा क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवा गोपाल के सरेह में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खुले खेतों में अचानक एक तेंदुआ दिखाई दिया. खेतों में घूमते तेंदुए को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सैकड़ों लोगों ने तेंदुए का वीडियो अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर लिया.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया, लेकिन अभियान के दौरान जाल फट जाने से तेंदुआ फरार हो गया. इस दौरान तेंदुए के हमले में वन दारोगा समेत चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक बकरी की मौत हो चुकी थी, जिससे ग्रामीण पहले से ही दहशत में थे. तेंदुए के खुलेआम दिखने से लोगों की चिंता और बढ़ गई है.

रेस्क्यू के दौरान हुआ हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेंदुआ राजेश लाल श्रीवास्तव के गन्ने के खेत में लगाए गए तार में फंसा हुआ था. सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने जाल डालकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जाल फट गया. इसी दौरान तेंदुए ने वन दारोगा पर हमला कर दिया.

बाद में तेंदुए ने एक वनकर्मी, अंगद नाम के युवक और महराजगंज के वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट हेड अरशद हुसैन पर भी झपट्टा मारा और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बचाया गया.

–ग्रामीणों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग फटा हुआ जाल लेकर मौके पर पहुंचा, जिसके कारण तेंदुआ बचकर भाग गया. वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि रेस्क्यू के दौरान अत्यधिक शोरगुल और भीड़ जुटने से स्थिति बेकाबू हो गई.

वन विभाग की सफाई

निचलौल रेंजर महात्म ने बताया कि लोगों के शोरगुल के कारण रेस्क्यू में परेशानी आई. ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए, जिससे तेंदुआ आक्रामक हो गया और हमला कर फरार हो गया. डीएफओ अरुण सिंह ने बताया कि तेंदुए की तलाश के लिए गोरखपुर चिड़ियाघर की टीम को बुलाया गया है. महराजगंज वन विभाग की टीम भी सर्च ऑपरेशन में जुटी है. खेतों में छह जाल लगाए गए हैं और ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. वन विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौके से दूर रहें, खेतों और जंगल की ओर अकेले न जाएं तथा तेंदुए को उकसाने की कोशिश न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel