24.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने ईवीएम प्रथम स्तर जांच कार्य का किया निरीक्षण

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार माधव कुमार सिंह ने शनिवार को पश्चिम चंपारण में चल रहे ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया.

बेतिया. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार माधव कुमार सिंह ने शनिवार को पश्चिम चंपारण में चल रहे ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थल पर चल रहे सभी कार्यों का गहन अवलोकन किया और तकनीकी प्रक्रियाओं की समीक्षा की. पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत इवीएम एवं वीवीपैट का प्रथम स्तरीय जांच दिनांक 24 मई से 16 जून तक निर्धारित हैं. इस कार्य के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को अमरेन्द्र कुमार, एफएलसी पर्यवेक्षक के रूप में नामित किया गया हैं. जिनकी निगरानी में ईवीएम के प्रथम स्तरीय जांच कार्य बेतिया प्रखण्ड परिसर अवस्थित वीवीपैट वेयर हाउस में चल रहा हैं. उक्त कार्य के लिए इवीएम एवं वीवीपैट की निर्माता इकाई ईसीआईएल, हैदराबाद द्वारा 13 अभियंताओं की टीम को नामित किया गया है. इस अवसर पर जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण दिनेश कुमार राय तथा डीडीसी सुमित कुमार भी उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने एफएलसी कार्यों की अद्यतन स्थिति से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को अवगत कराया. निरीक्षण के उपरांत श्री सिंह ने एफएलसी की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप बताया. निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. श्री गुप्ता ने उनसे संवाद किया और उनकी जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया. उन्होंने सभी दलों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया का आश्वासन देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग सभी संबंधित पक्षों की सहभागिता एवं विश्वास के साथ स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह एफएसएल पर्यवेक्षक, अमरेन्द्र कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बेतिया सदर, यसलोक रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी लाल बहादुर राय, एफएसएल कार्य में प्रतिनियुक्त अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel