बगहा.
प्रखंड बगहा दो में रविवार को प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव सह स्थापना प्रभारी चंदन कुमार ने किया. इस अवसर पर वाल्मीकिनगर के विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, जदयू एमएलसी सह जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. वाल्मीकिनगर विधायक ने कहा कि प्रखंड बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन हो जाने से प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं को और अधिक गति मिलेगी. साथ ही साथ समय-समय पर योजनाओं का मॉनिटरिंग भी बेहतर तरीके से होगा. वही एमएलसी भीष्म साहनी ने प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन यादव, उपाध्यक्ष बलराम मिश्रा सहित अन्य सदस्यों को शुभकामना दी. मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव अजय कुमार कुशवाहा, प्रखंड उप प्रमुख शत्रुघ्न उर्फ गुड्डू सिंह, निवेदिता मिश्रा, उपेंद्र श्रीवास्तव, प्रखंड के बीडीओ बिड्डू राम सहित जदयू कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है