नरकटियागंज. नगर के एसबीआई एटीएम में रुपए निकासी करने गए युवक के खाते से 18 हजार 500 सौ रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है. मामले में तुमकड़िया गांव निवासी रविन्द्र कुमार गुप्ता ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने बताया है कि वह एसबीआई एटीएम में रुपए की निकासी करने गया था. एटीएम को उसने मशीन में डाला. इसी बीच एक युवक आया और ओटीपी लेने के बहाने उसका एटीएम निकाल दिया. इसी बीच 18 हजार 500 रुपए की निकासी कर ली मोबाइल पर रुपए निकालने की मैसेज आने पर उसे रुपए निकासी की जानकारी मिली. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

