बेतिया. पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर जिला खेल भवन सह व्यायामशाला में योगासन एथलीटों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौका था हाल में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बोधगया में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में योगासन रिदमिक पेयर इवेंट में बिहार को कांस्य पदक दिलाने वाले पश्चिम चम्पारण के दो लाल सारांश कुमार एवं अभिषेक कुमार को सम्मानित करने का. आर्टिस्टिक पेयर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एथलीट अनाया कुमारी को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पश्चिम चम्पारण पहली बार भाग लिया और मेडल ले आया. यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. जिलाध्यक्ष डॉ जगमोहन कुमार ने कहा कि योगासन एथलीट ने पश्चिम चम्पारण को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है. यह जिलेवासियों के लिए गर्व का विषय है. मेडलधारी अन्य एथलीटों के लिए प्रेरणा बन गए हैं. एसोसिएशन के सचिव सह मेडल प्राप्त करने वाले एथलीटों के कोच पवन कुमार चौधरी को भी सम्मानित किया गया. श्री कुमार ने बताया कि यह वर्षों की कठिन परिश्रम का परिणाम है. इस सफलता में पूर्व की असफलता भी छिपी हुई है. एसोसिएशन के उपाध्यक्षद्वय कुमार शशि भूषण व इंदु कुमारी, कोषाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य आलोका प्रसाद व अर्पित केशान ने एथलीटों को बधाई देते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मेडल आना जिले में उपलब्ध प्रतिभाओं का प्रमाण है. सारांश लक्ष्य इंटरनेशनल स्कूल, गुरवलिया का एवं अभिषेक आलोक भारती शिक्षण संस्थान, बेतिया का छात्र है. इस अवसर पर अभिभावक जितेन्द्र राम, दिव्या कुमारी, राहुल कुमार, जिला खेल कार्यालय के सहायक अमरेन्द्र कुमार सिंह, अमित शर्मा, हेमंत कुमार, मंजय प्रसाद, योगासन एथलीट रितेश कुमार, योग प्रेमी दिवाकर कुमार, राम कुमार, इमरान कुरैशी, बब्लू कुमार आदि उपस्थित थे. इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से खेलप्रेमियों में हर्ष व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

