15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र भरेंगे नवनियुक्त होमगार्ड जवान

जिले के बेतिया पुलिस जिला में होमगार्ड बहाली को लेकर निकाली गयी वैकेंसी के शारीरिक जांच परीक्षा के बाद आपत्ति निराकरण कर लिया गया है.

बेतिया. जिले के बेतिया पुलिस जिला में होमगार्ड बहाली को लेकर निकाली गयी वैकेंसी के शारीरिक जांच परीक्षा के बाद आपत्ति निराकरण कर लिया गया है. अब चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इसी सूची के अनुसार होमगार्ड जवानों का बांड भरने की कार्रवाई आरंभ की जायेगी. चयनित मेधा सूची को जिले के आधिकारिक वेबसाईट पर भी अपलोड कर दिया गया है. जिला समादेष्टा सह होमगार्ड डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि एक से चार जुलाई तक होमगार्ड कार्यालय में सुबह 10 बजे से चयनित अभ्यर्थियों का बांड भरवाया जाएगा. एक जुलाई को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी, दो जुलाई को आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थी, तीन जुलाई को अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग की महिलाएं तथा चार जुलाई को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी बांड भरेंगे. बांड भरने के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आर्थिक रुप से कमजोर का प्रमाण पत्र आदि की मूल प्रति साथ लानी होगी. बांड भरने के लिए अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, हाल का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज का छह रंगीन फोटो, वोटर आईडी कार्ड साथ लाना होगा. समादेष्टा ने बताया कि प्रपत्र संबंधित दो कागजात समादेष्टा कार्यालय से अभ्यर्थियों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. बांड भरने के दौरान चयनित अभ्यार्थियों को शपथ पत्र भी देना होगा. इनके अभिलेखों के संबंध या पुलिस सत्यापन में प्रतिकूल अभियुक्ति प्राप्त होने पर उनका चयन निरस्त हो जाएगा. इसके अलावा अभ्यर्थियों को तिलक दहेज नहीं लेने, शराब का सेवन नहीं करने, अगले तीन वर्ष तक आवश्यक रूप से गृह रक्षावाहिनी में सेवा प्रदान करने से संबंधित शपथ पत्र देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel