इनरवा. मैनाटांड़ प्रखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बिना आधार कार्ड व अन्य कागजात के अभाव में छात्रों का नामांकन नहीं करने वाले प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई तय है. इसकी जानकारी बीडीओ दीपक राम ने दी. बीडीओ ने कहा जिस विधालय के एचएम छात्रों का नामांकन आधार के आभाव में नहीं कर रहे हैं तो उन एचएम के खिलाफ विधि संवत् करायी जाएगी. उन्होंने बीइओ प्रभारी नीरज कुमार को कहा कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में लेटर जारी करें और एक सप्ताह के अंदर सभी एचएम को बैठक कराए. कहीं से किसी भी छात्रों का नामांकन संबंधित शिकायत मिली तो संबंधित विद्यालय के एचएम पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है