7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीटीआर के संरक्षित जंगल में हाई अलर्ट, नववर्ष पर पिकनिक पर पूर्ण प्रतिबंध

वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के संरक्षित जंगल में इस बार नववर्ष का जश्न नहीं मनाया जा सकेगा.

हरनाटांड़. वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (वीटीआर) के संरक्षित जंगल में इस बार नववर्ष का जश्न नहीं मनाया जा सकेगा. वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग ने संरक्षित क्षेत्र में पिकनिक मनाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. इसको लेकर पूरे वीटीआर क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. वीटीआर के संरक्षक सह वन निदेशक डॉ. नेशामणि के. ने बताया कि जंगल और वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. वन क्षेत्र से जुड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों को सील किया जाएगा और आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जाएगी. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी वन क्षेत्र पदाधिकारियों को नियमित पेट्रोलिंग करने और वन गश्ती दल को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.पूर्व वर्षों के अनुभव से लिया गया निर्णय

पूर्व के वर्षों में नववर्ष के दौरान कुछ लोग वन संरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर वन्य प्राणियों के आवास को नुकसान पहुंचाते थे. पिकनिक के बहाने शिकारी भी जंगल में घुसपैठ कर वन्य प्राणियों को क्षति पहुंचाते थे. इसको देखते हुए इस बार पहले से कड़े इंतजाम किए गए हैं.

सीमावर्ती गांवों में हो रहा प्रचार

वन प्रमंडल-2 के डीएफओ ने बताया कि वीटीआर से सटे सीमावर्ती गांवों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. ताकि लोग जंगल में पिकनिक मनाने नहीं जाएं. पिकनिक के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने, आग जलाने और प्लास्टिक व जूठे पत्तलों से जंगल में प्रदूषण फैलने की घटनाएं सामने आती रही हैं, जो वन्य प्राणियों के लिए खतरनाक है.

27 दिसंबर से 3 जनवरी तक सड़कें सील

नववर्ष के मद्देनजर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना से जुड़ने वाली सभी जंगली सड़कें 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक सील रहेगी. इस अवधि में सभी वन चेकपोस्ट के नाके बंद रहेंगे. सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले जंगल में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

छापेमारी के लिए विशेष टीम गठित

जंगल में शिकार की आशंका को देखते हुए दिसंबर माह से ही विशेष वन गश्ती दल का गठन किया गया है. यह टीमें दिन में छापेमारी और रात में विशेष गश्ती करेंगी. कुछ टीमें पैदल गश्ती करेंगी तो कुछ वाहन से निगरानी रखेंगी.

वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द

वीटीआर में कार्यरत सभी वन अधिकारियों एवं कर्मियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक रद्द कर दी गयी हैं. डीएफओ ने बताया कि वाल्मीकिनगर, गोनौली, हरनाटांड़, मदनपुर और चिउटाहा के रेंजरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel