रामनगर. नगर में शनिवार की दोपहर बाद झमाझम बारिश से गर्मी और उमस से नगरवासियों को राहत मिल गई .साथ ही धान की रोपनी के लिए पानी का इंतजार करते किसानों ने भी रोपनी शुरू कर दी.दिन में कई बार बारिश होने से लोगों को पसीने से छुटकारा मिल गया. इस वजह से नगर की मुख्य सड़क खाली हो गई . सड़क के बगल में पानी जमा होने से कीचड़ पसर गया. बारिश का सीधा असर आवागमन पर दिखाई पड़ा. दोपहर बाद बरसात शुरू होने से लोगों को कही न कही छिपना पड़ा. जैसे जैसे बारिश की बूंदे गिरना बंद हो गई. आवागमन फिर से आरंभ हुआ. बरसात के बावजूद आसमान में काले बादलों का उमड़ना जारी है. बरसात का प्रभाव नगर के मुख्य बाजार पर दिखने लगा. यहां दुकानदार फल और सब्जियों की दुकान सजाए थे. वहीं भीड़ गायब हो गई. वर्षा के कारण खेतों में पर्याप्त पानी जमा हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

