सिकटा. शिकारपुर पंचायत के मिलपरसा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिल परसा में एसएसबी के सामाजिक नागरिक सुरक्षा अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को मुफ्त में दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य जांच के लिए महिला एवं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब दो लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा का वितरण किया. एसएसबी के डीआईजी (मेडिकल) अभय प्रकाश और कमांडेंट (मेडिकल) निशिकांत ने शिविर में आए लोगों का जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया. एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश पटेल ने बताया कि एसएसबी देश के सीमा की निगहबानी के साथ साथ सामाजिक चेतना जैसे कार्यक्रम को भी अंजाम देती है. ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों का विकास हो सके. सामाजिक नागरिक कार्यक्रम के तहत सिलाई बुनाई, ड्राइविंग, खेती के उपकरण, समेत कई तरह के कार्यक्रम का संचालन कर महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को प्रशिक्षण और उपकरण देकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए भी काम करती है. मौके पर एसएसबी के जवानों के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है