13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सब्जी विक्रेताओं की हड़ताल से बाजार में दिखा असर, ठेला चालकों ने जताया विरोध

नगर में ठेला सब्जी विक्रेता सब्जी नहीं बेचने का निर्णय लेते हुए हड़ताल पर चले गए.

रामनगर. नगर में ठेला सब्जी विक्रेता सब्जी नहीं बेचने का निर्णय लेते हुए हड़ताल पर चले गए. अचानक सब्जी बिक्री बंद हो जाने से स्थानीय बाजार में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह से ही सब्जी मंडी और मुख्य सड़कों पर सब्जी की दुकानों व ठेलों का नदारद रहना लोगों की चर्चा का विषय बना रहा. बताते चलें कि बीते दिनों नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. जिसके तहत रामरेखा पुल के पास लगे सब्जी विक्रेताओं को भी हटाया गया था. अभियान के दौरान बगहा एसपी निर्मला कुमारी ने पहल करते हुए सभी ठेला विक्रेताओं को नदी किनारे खाली पड़े स्थान पर शिफ्ट कराया था और वहीं व्यवस्थित तरीके से सब्जी बिक्री करने के लिए प्रेरित किया था. हालांकि विक्रेताओं का कहना है कि नए स्थल पर सुविधाओं का अभाव है और ग्राहकों की संख्या भी कम है, जिससे उनकी आमदनी प्रभावित हो रही है. इसी कारण सभी सब्जी विक्रेता सामूहिक रूप से हड़ताल पर उतर आए. विक्रेताओं ने प्रशासन से मांग किया है कि उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए या फिर पूर्ववत स्थल पर सब्जी बेचने की अनुमति दी जाए. इस हड़ताल को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पुलिस प्रशासन ने महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें जाम की समस्या को देखते हुए कहा कि ऐसा कार्य करे कि किसी को परेशानी नहीं है. पहल के बाद तत्काल हड़ताल समाप्त हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि तत्काल सब्जी की बिक्री छठ घाट परिसर में करें. एक सप्ताह में नगर के कर्पूरी आश्रम, त्रिवेणी नहर रोड, राजहंस पब्लिक स्कूल रोड समेत अन्य जगह चिन्हित किया जाएगा. बैठक में एसडीपीओ रागिनी कुमारी, ईओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक कुमार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षक सदाकांत शुक्ल, नागेंद्र साह, सुजल सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel