21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारी मात्रा में शराब के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार

नव वर्ष को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस जिला बगहा में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

बगहा. नव वर्ष को देखते हुए अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस जिला बगहा में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पिपरासी एवं लौकरिया थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अलग-अलग कार्रवाई में भारी मात्रा में देसी व अंग्रेजी शराब के साथ बाइक जब्त की गयी है तथा कई तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पिपरासी थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति को रोक जब तलाशी ली तो उनके पास से 48 बोतल 8 पीएम एवं 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. जिसकी कुल मात्रा 16.890 लीटर बताई गयी है. इस मामले में पिपरासी थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. वहीं लौकरिया थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष रमन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक से 10 लीटर एवं दूसरी बाइक से 11 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है. इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति को उसके घर से 4 बोतल किंगफिशर बीयर, 6 बोतल 8 पीएम अंग्रेजी शराब तथा 6 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना में कांड अंकित किया गया है. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर जिले में अमन-चैन, शांति एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है. अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने तथा शराब तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके. उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel