31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीपीओ ने करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) बेतिया कविता रानी ने बाल विकास परियोजना बगहा दो अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के हरनाटांड़ बाजार स्थित करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षक किया.

बगहा. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) बेतिया कविता रानी ने बाल विकास परियोजना बगहा दो अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के हरनाटांड़ बाजार स्थित करीब आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षक किया. साथ ही केंद्र पर बच्चों के पठन पाठन से लेकर पोषाहार एवं पीने के लिए शुद्ध पेयजल समेत साफ सफाई आदि का जांच किया. उन्होंने हरनाटांड़ बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र, सुंदरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के साथ अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का बारीकी से जांच किया. इस दौरान अधिकांश केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति मानक से कम मिला. जिसको लेकर उन्होंने केंद्र की सेविका व सहायिकाओं को डांट फटकार लगाई और केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत बनाए रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड में बच्चों की उपस्थिति बनी रहे. साथ ही मीनू के अनुसार पोषाहार पौष्टिक आहार का वितरण सुनिश्चित करें. ताकि बच्चों में होने वाले कुपोषण से बचाव किया जा सके. केंद्र पर तेज धूप गर्मी उमस को देखते हुए पीने के लिए शुद्ध पेयजल व केंद्र के अंदर व बाहर स्वच्छता के लिए साफ सफाई अवश्य बनाए रखें. ताकि किसी प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र समय से खुले और बंद हो इस पर विशेष ध्यान रखें. सरकार द्वारा केंद्र संचालन में मिल रही पोषाहार समेत टीएचआर लाभुकों में गुणवत्ता के साथ वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित सेविका सहायिकाओं के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें चयन मुक्त किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel