मैनाटांड़ . आगामी ग्यारह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. विशेषकर इनरवा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चौकसी काफी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर एसएसबी जवान लगातार 24 घंटे गश्त कर रहे हैं और आने-जाने वाले सभी लोगों की तलाशी लेने के साथ उनके पहचान पत्रों की जांच कर रहे है. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए इंडी नेपाल बॉर्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे और नाइट विजन उपकरणों की सहायता से निगरानी की जा रही है. साथ ही नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स (एपीएफ) व अन्य सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाकर रे साझा गश्त की जा रही है. इनरवा में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी ने बताया कि सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि, मादक पदार्थों, हथियारों और जाली नोटों की तस्करी को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ायी गयी है. गहन जांच पड़ताल के बाद ही लोगों को सीमा क पार करने की अनुमति दी जा रही है. नेपाल क्षेत्र के लोग भी बिहार क चुनाव को लेकर सजग दिखाई दे रहे हैं. वहीं सख्त चौकसी को लेकर इनरवा सहित अन्य सीमावर्ती बाजारों में पर्व के मौके पर भी ग्राहकों में कमी आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

