25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठकराहा प्रखंड के श्रीनगर पंचायत में ग्रामोदय विशेष विकास शिविर का आयोजन, डीएम ने दिया निर्देश

स्थानीय प्रखंड के सुदूर पंचायत श्रीनगर में शनिवार को ग्रामोदय विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के सुदूर पंचायत श्रीनगर में शनिवार को ग्रामोदय विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम दिनेश कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज आदि पदाधिकारियों द्वारा दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया गया. वहीं शिविर को संबोधित करते हुए डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि बीते माह 11 अप्रैल को जिला की टीम ने बाइक से भ्रमण कर श्रीनगर की दुर्गम हाल को भौतिक रूप में देखकर समझा व जायजा लिया था. वही डीडीसी द्वारा क्रियान्वित विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसके साथ ही अपने संबोधन में बेतिया व बगहा के एसपी ने संयुक्त रूप से नागरिक हित, कानून व सुरक्षा स्वयं सुरक्षा अधिकार की जानकारी विस्तृत रूप से दिए. विभिन्न विभागों की भागीदारी इस विशेष विकास शिविर में सरकार की विभिन्न विभागों जैसे पशुपालन, ग्रामीण कार्य विभाग, मनरेगा, जीविका, सीएससी, पीएचईडी, आईसीडीएस, डीआरसीएल, श्रम संसाधन विभाग, उद्यान विभाग, आपदा प्रबंधन, आरटीपीएस, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, आधार केंद्र, पंचायती राज विभाग, मद्य निषेध विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग समेत 25 से अधिक विभागों के कैंप का स्टॉल लगाए गए थे. लाभार्थियों को मिला लाभ इस दौरान संबंधित विभागों के कर्मचारियों व पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया. डीएम ने 62 भूमिहीन परिवारों के बीच बासगीत की पर्चा वितरण किया. जिला दिव्यांगजन विभाग द्वारा चार ट्राइ साईकिल, चार व्हील चेयर, दो मोटर चालित साइकिल, 3 श्रवण मशीन, पांच छड़ी, आठ बैशाखी, एक स्मार्ट स्कैन छड़ी व 26 चश्मा वितरण किया गया. डीएम की घोषणाएं डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि श्रीनगर पंचायत में संपर्क पथ की जरूरत को देखकर ग्रामीण कार्य विभाग बगहा की कार्यवाही प्रगति पर है. पंचायत के वार्ड नंबर 15 निर्मल टोला से फोरलेन निकल रहा है. श्रीनगर यूएमएस विद्यालय से वहां तक भी पक्की सड़क बनेगी. डीएम ने कहा कि श्रीनगर में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा की सर्वांगीण विकास करने के लक्ष्य पर कार्यवाही हो रही है. उन्होंने शराबबंदी के प्रति जीविका दीदियों को जागरूक किए. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, बीडीसी समेत अन्य पंचायतों के मुखिया व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel