21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने एसआईएच 2025 में 500 से अधिक टीमों को पछाड़ देश में हासिल किया प्रथम स्थान

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)-2025 के ग्रैंड फ़िनाले में देशभर की 500 से अधिक टीमों को पछाड़ते हुए ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

चनपटिया . गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण के छात्रों ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच)-2025 के ग्रैंड फ़िनाले में देशभर की 500 से अधिक टीमों को पछाड़ते हुए ऑल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. स्मार्ट इंडिया हैकथॉन भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के इनोवेशन सेल, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, विभिन्न मंत्रालयों एवं इंडस्ट्री पार्टनर्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है. कॉलेज में आयोजित इंटरनल हैकथॉन के बाद चयनित टीमों का पंजीकरण एसआईएच पोर्टल पर किया गया था. इनमें से कॉलेज के छात्र-छात्राओं की एक टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पांच टीमों में जगह बनाई और फिर श्री श्री यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में आयोजित ग्रैंड फ़िनाले में भाग लिया, जहां प्रतिभागियों को लगातार 36 घंटे तक समस्या-समाधान आधारित प्रोग्रामिंग करनी थी. टीम के सत्यम कुमार गुप्ता, छोटी कुमारी, विवेक कुमार, विक्रांत कुमार, हर्ष राज और मानस कुमार ने 36 घंटे के कठिन कोडिंग सत्र में सर्वश्रेष्ठ समाधान प्रस्तुत कर देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया. विजेता टीम को डेढ़ लाख की पुरस्कार राशि, मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने इस सफलता पर कहा कि “हमारे छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार और कॉलेज का गौरव बढ़ाया है. यह उपलब्धि उनकी लगन, परिश्रम और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, तथा कॉलेज आगे भी उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा. कॉलेज के हैकथॉन नोडल पदाधिकारी प्रो. अनुराग कुमार ने बताया कि “इंटरनल हैकथॉन से शुरू हुई यह यात्रा राष्ट्रीय मंच पर जीत के साथ समाप्त हुई. छात्रों ने कठिन परिस्थितियों में 36 घंटे लगातार प्रोग्रामिंग कर नवाचार का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है.”कार्यक्रम के दौरान सुकांत मजूमदार केंद्रीय राज्य मंत्री शिक्षा विभाग,भारत सरकार ने छात्रों के साथ संवाद किया और उनके परिश्रम, नवाचार और निरंतर 36 घंटे की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. छात्रों की सफलता पर पूरे कॉलेज में खुशी और उत्साह का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel