हरनाटांड़. गोरखपुर-पनियहवा रेल खंड के सोमवार को उत्तर पूर्व रेल (एनईआर) गोरखपुर की जीएम सौम्या माथुर ने निरीक्षण किया. इस दौरान पनियहवा पुल, वीटीआर के जंगल से गुजरी वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन तक उनका सैलून पहुंचा. जीएम के आगमन को लेकर स्टेशन की विधि व्यवस्था, साफ सफाई, सुरक्षा आदि चाक चौबंद चुस्त दुरुस्त रहे. जीएम के आगमन की सूचना पर नरकटियागंज के टीआई नीलमणि तिवारी और आरपीएफ के इंद्रजीत सिंह दल बल के साथ स्टेशन पर मौजूद रहे. वही स्टेशन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएम का सैलून सुबह के 11:17 बजे वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पहुंचा व करीब 7 मिनट रुक कर लगभग 11:24 बजे वापस हो गया. जीएम व उनके साथ आए अधिकारी ने सैलून से नीचे उतरे लेकिन अन्य स्टाफ उतर कर यत्र तत्र विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था आदि देखते पाए गए. आम लोगों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन से गोरखपुर के बीच होने वाले दोहरीकरण कार्य के निरीक्षण व विंडो ट्रेलिंग आदि कार्यों को लेकर जीएम का निरीक्षण हुआ है. मौके पर वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन अधीक्षक प्रभुनाथ पांडेय के साथ एसएम उमेश्वर सिंह, कांटा स्टाफ संदीप कुमार व प्रभुनाथ कुमार के साथ स्टेशन के तमाम रेलकर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है