–16 से 21 नवंबर तक कैंप का होगा आयोजन, *शल्य चिकित्सा संग अभिभावकों के भोजन व रहने की मिलेगी सुविधा बेतिया . पश्चिमी चम्पारण जिलों के विभिन्न प्रखंडों के 22 होंठ तालू कटे बच्चों की डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में नि:शुल्क सर्जरी होगी. वहीं 16 से 21 नवंबर तक कैंप का आयोजन स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के सहयोग से किया गया है. सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में भी कैंप के माध्यम से 16 बच्चों का नि:शुल्क सर्जरी कराया गया था, जो सफल रहा. उन्होंने बताया की डंकन अस्पताल में शल्य चिकित्सा के साथ ही अभिभावकों के लिए भोजन व रहने की भी सुविधा मिलेगी. सीएस ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिला से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अंतर्गत कार्यरत टीम द्वारा चिन्हित 22 क्लेफ्ट लिप औऱ पैलेट ( “फटे होंठ और तालू “) बच्चों क़ो एम्बुलेंस के साथ सुबह डंकन अस्पताल, रक्सौल, पूर्वी चम्पारण भेजा गया है. वहीं आरबी एसके डीसी डॉ रंजन कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि नरकटियागंज -4 लौरिया -4, भिताहा -2, गौनाहा -2, जोगापट्टी-2 बगहा-2, मझौलिया -2 रामनगर-1, नौतन -1, मैनाटांड़ -1 और बैरिया -1 समेत कुल 22 बच्चों को भेजा गया है. इनके बावजूद भी यदि कोई बच्चा अगर छूट गया हो तो उनके अभिभावक आके जिला स्वास्थ्य समिति मिल सकते हैं. उक्त मौके पर जिला लेखा प्रबंधक, डीइआईसी, प्रबंधक-सह-समन्वयक, तथा आरबीएसके टीम फार्मासिस्ट, बच्चों के अभिभावक और अस्पताल संस्थान के लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

