मधुबनी. अंचल कार्यालय से चार राजस्व कर्मी क्रमश: राहुल कुमार को बगहा एक, अमित कुमार तिवारी को नरकटियागंज, प्रवीण कुमार रंजन को चनपटिया व धीरेंद्र मंडल को मझौलिया प्रखंड में स्थानांतरण किया गया है. वही इनके स्थान पर नौतन से मो. परवेज, मझौलिया से पिंटू कुमार व दीपक कुमार तथा योगापट्टी प्रखंड से जय कुमार को पदस्थापित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सीओ नंदलाल राम ने बताया कि डीएम द्वारा तबादला किया गया है. जबकि ठकराहा अंचल कार्यालय से 2 तथा भितहा अंचल कार्यालय से 4 राजस्व कर्मियों का तबादला हुई है. गंडक दियारा से चारों अंचल कार्यालय को मिलाकर कुल 13 राजस्व कर्मियों का तबादला हुई है और पदस्थापन भी हुआ है. नशे में गाली गलौज करते एक शराबी गिरफ्तार
रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नशे में धुत होकर हल्ला करने की सूचना पर एक शराबी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एसआई राजेश कुमार के लिखित शिकायत पर पुलिस ने नशे में धुत एक शराबी को गाली गलौज करते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबी की पहचान कुरैशी टोला निवासी नूर आलम के रूप में हुई है है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार शराबी को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

