रामनगर. स्थानीय पुलिस ने नगर के जोलहा टोली निवासी एक महिला से मारपीट मामले में चार लोगों को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया है कि जोलहा टोली निवासी सबरून नेशा ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि पड़ोसी फरियाद मियां, लुकमान मियां, परवेज मियां और असमा खातून ने उसके दरवाजे के सामने की सड़क पर ईंट गिरा रास्ता रोक दिए. वहीं 16 मई को पूछने पर मारपीट व गाली गलौज किया. इस क्रम में 22 हजार का गहना ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. बेला गोला में दो दुकानों से लाखों की चोरी से हड़कंप
कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का हुआ शुभारंभ
रामनगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित दूरदर्शन केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय के कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का धूमधाम से शुभारंभ किया गया. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए कक्ष की उपस्थिति रही. कार्यक्रम पूर्वक इसका उद्घाटन किया गया. इस संबंध में बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के लिए कार्यालय कक्ष का उद्घाटन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है