मझौलिया . प्रखंड की हरपुर गढ़वा पंचायत स्थित बथना गांव वार्ड संख्या एक में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से इंदु मिया रामू मियां का आवासीय घर समेत चार घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैलने के कारण ग्रामीणों को अपने घरों से बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला. स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था. इस आगलगी में पांच बकरियां एक गाय का बछडू, अनाज, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी कागजात सहित लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है तथा एक गाय बुरी तरह से झुलस गई है. मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने बताया कि आग लगने से इंदू मियां तथा रामू मियां का आवासीय तथा दो गैर आवासीय घर जल गया हैं. आग से हुई क्षति का आकलन कर जांच रिपोर्ट अंचल कार्यालय को दे दिया गया हैं. तत्काल पीड़ित परिवार के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

