हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन प्रक्षेत्र के सरकारी वनपाल आवास पर शराब पार्टी वनपालों को मुसिबत बन गया है. शराब पार्टी करने वाले चार वनपालों को वन विभाग ने निलंबित कर दी है. बता दें कि सोमवार को वन विभाग ने चारों वनपाल पर हुई एफआईआर की कॉपी मंगवाई थी. विभागीय जांच का निर्देश दिया गया था. जांच के बाद इन्हें निलंबित किया किया. इस बाबत वीटीआर के सीएफ डॉ. नेशामणि के. ने बताया कि इस मामले की जांच डीएफओ से कराई गयी थी. जांच में पाया गया था कि प्राथमिकी दर्ज में नामजद सभी लोग घटना के समय शराब के नशे में थे. जिनके पास से दो लीटर शराब के साथ खाली बोतल भी पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में मदनपुर के वनपाल राजेश रौशन, नौरंगिया वन परिसर के वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहा वन क्षेत्र के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर को वीटीआर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया. वही राजेंद्रनगर पटना के वनपाल नवीन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि शनिवार की रात को चार वनपाल और उनके दोस्त वीटीआर के मदनपुर वन प्रक्षेत्र में शराब पार्टी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है