13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो प्राथमिकी अभियुक्त समेत चार गिरफ्तार

स्थानीय थाना की पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो प्राथमिकी अभियुक्त समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

चौतरवा. स्थानीय थाना की पुलिस ने बीती रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो प्राथमिकी अभियुक्त समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कांड संख्या 284/25 के प्राथमिकी अभियुक्त व सर्किल मझौवा निवासी कपिलदेव साह व निप्पू कुमार केसरी तथा अभियुक्त व भंटाडीह निवासी विद्या यादव एवं मुकेश यादव शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

मारपीट मामले के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर वर्ष 2004 के मारपीट मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. उक्त अभियुक्तों की पहचान मठिया गांव निवासी शंभू यादव, साहेब यादव, मधुसूदन यादव के रूप में हुई है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के निर्गत आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

हत्या के प्रयास मामले का अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

भितहा. स्थानीय थाना की पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले में एक अभियुक्त सहित तीन को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अभिलाष झा ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत की गयी छापेमारी में हत्या के प्रयास मामले में मच्छहा गांव निवासी गजाधर यादव तथा दो अभियुक्त व लक्ष्मीपुर गांव निवासी व्यास पटेल एवं प्रजावती देवी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel