24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेल्ट से युवक की पिटाई मामले में चार गिरफ्तार

योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में बेल्ट से एक युवक की पिटायी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बेतिया. योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित हाई स्कूल मैदान में बेल्ट से एक युवक की पिटायी मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर पिटायी को वीडियो वायरल होने के बाद की गयी है. एसडीपीओ सदर टू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि योगापट्टी थानाध्यक्ष को एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ. जिसमें छह सात व्यक्ति मिलकर एक युवक के साथ योगापट्टी थाना के लक्ष्मीपुर हाई स्कूल के मैदान में मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो प्राप्त होने के बाद इस संबंध में जांच पड़ताल शुरू की गई. इसी क्रम में पीड़ित जख्मी युवक श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर निवासी काशीलाल महतो के पुत्र अमरदेव प्रसाद उम्र 24 वर्ष द्वारा अपने साथ हुई मारपीट की घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर छह अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस ने वायरल वीडियो एवं आवेदन के आधार पर उनका सत्यापन कराया गया. जिसमें चिन्हित किये गये चार युवकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक इरशाद मियां, ददन यादव, नीतीश यादव एवं सुमित चौधरी उर्फ बादशाह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel