वाल्मीकिनगर. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अंतर्गत झंडू टोला क्षेत्र में रेंजर श्रीनिवासन नवीन के नेतृत्व में झंडू टोला बीओपी के जवानों और वन कर्मियों ने गुरुवार को संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया. इस बाबत रेंजर ने बताया कि वन क्षेत्र में अपराधियों द्वारा जानवरों को फंसाने की नीयत से फंदा लगाए जाते हैं. वन अपराधियों में भय का माहौल उत्पन्न करने और वन्यजीवों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से वन क्षेत्र में शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों के शिकार के लिए जो फंदा लगाए जाते हैं विशेष सतर्कता बरतते हुए उनके निरीक्षण के लिए एसएसबी के जवानों के साथ पेट्रोलिंग की गयी है. वहीं नियमित अंतराल पर यह पेट्रोलिंग की जाती है. रेंजर ने बताया कि वन संपदा और वन्यजीव की सुरक्षा वन प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर वनकर्मी पिंटू पाल, मोतीचंद यादव, सुशील कुमार, हरिदेव चौतरियां, डब्ल्यूटीआई के पावेल घोष, सुनील कुमार के अलावा झंडू टोला एसएसबी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

