10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश-धर्म की खातिर बार दिए सुत चार, चारों मुये तो क्या हुआ, जीवत कई हजार

वीर बाल दिवस के अवसर पर नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या-15 स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का भावपूर्ण वातावरण देखने को मिला.

नरकटियागंज. वीर बाल दिवस के अवसर पर नरकटियागंज नगर के वार्ड संख्या-15 स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का भावपूर्ण वातावरण देखने को मिला. केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश दुबे गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी के अद्वितीय बलिदान को नमन करते हुए शीश नवाया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिख संगत और नगरवासी उपस्थित रहे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अत्यंत अल्प आयु में भी साहिबज़ादों ने धर्म, सत्य और मातृभूमि की रक्षा के लिए जो अडिग साहस और अद्वितीय वीरता दिखाई, वह मानव इतिहास में अमर प्रेरणा है. उनका बलिदान केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए गौरव और मार्गदर्शन का स्रोत है. उन्होंने कहा कि दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन त्याग, तपस्या और मानवता के लिए समर्पण का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने अपने पूरे परिवार को धर्म और न्याय की रक्षा के लिए समर्पित कर यह सिद्ध कर दिया कि राष्ट्र और सत्य से बड़ा कोई स्वार्थ नहीं होता.केंद्रीय मंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि साहिबज़ादों का जीवन आज की पीढ़ी के लिए साहस, चरित्र, कर्तव्यबोध और राष्ट्रभक्ति की जीवंत पाठशाला है. अन्याय के सामने न झुकने और अपने मूल्यों की रक्षा के लिए दृढ़ रहने का संदेश हमें उनके बलिदान से मिलता है.वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष अरदास की गई. मंत्री ने संगत के साथ गुरु परंपरा के आदर्शोंसेवा, समर्पण और राष्ट्रभक्ति को जीवन में अपनाने की प्रार्थना की. अंत में उन्होंने साहिबज़ादों को कोटि-कोटि नमन और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चरणों में शत्-शत् वंदन अर्पित किया. मौके पर गुरूद्वारा के पुजारी लखविंदर सिंह, सिख समूदाय के सरदार बलविंदर सिंह उर्फ टिंकु सिंह, बॉबी सिंह, रिषु सिंह,श्लोक सिंह, गुरजीत सिंह, लवली सिंह, गोलु सिंह, महिलाओं में जगजीत कौर, मीना कौर, रश्मि कौर, प्रीति कौर, कुलवंत कौर समेत वार्ड पार्षद कृष्णा प्रसाद देवीलाल, भाजपा के अर्जुन सोनी, रेणु देवी, हरीशंकर प्रसाद, मदन तिवारी, गोविंद गुप्ता, राजेश सोनी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel