12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है.

बगहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 16 से 20 दिसंबर तक पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को पीएचसी हरनाटांड़, शहरी पीएचसी बगहा दो अंतर्गत अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने नवजात बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया. अभियान के तहत पीएचसी क्षेत्र के अर्बन पीएचसी बगहा दो सहित अन्य अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों एवं पोलियो कर्मियों द्वारा डोर-टू-डोर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों की पहचान कर उन्हें पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि इस अभियान के सफल संचालन के लिए कुल 163 डोर-टू-डोर टीमें, 39 ट्रांजिट टीमें, एक मोबाइल टीम एवं तीन वन मोबाइल टीमों को लगाया गया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया हैं कि वे घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के साथ-साथ चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सार्वजनिक स्थलों, ईंट-भट्टों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर विशेष ध्यान दें. ताकि कोई भी बच्चा अभियान से वंचित नहीं रह जाए. उन्होंने बताया कि इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत विभागीय स्तर पर कुल 91 हजार नवजात एवं बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अभियान की प्रभावी निगरानी के लिए सुपरवाइजर एवं हेल्थ मैनेजर की भी ड्यूटी लगाई गयी है. जबकि स्वयं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. प्रभारी ने यह भी जानकारी दिया कि विभागीय स्तर पर पल्स पोलियो अभियान पहले 14 से 18 दिसंबर तक प्रस्तावित था, लेकिन तकनीकी कारणों से निर्धारित तिथि पर अभियान का शुभारंभ नहीं हो सका. इसके बाद संशोधित कार्यक्रम के तहत 16 से 20 दिसंबर तक अभियान संचालित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो से सुरक्षित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel