नौतन. थाना क्षेत्र के चुरामनपट्टी गांव के सरेह में सिपाही यादव के गन्ने के खेत में आग लगने से सात कट्टे जमीन में लगे गन्ना के फसल जलकर नष्ट हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया .इस बावत खेत के स्वामी ने पुलिस को आवेदन देकर कतिपय लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस को बताया कि पुराने विवाद को लेकर शनिवार की दोपहर दोनों नामजदों ने उनके गन्ने के फसल में आग लगा दी. जिससे उनका काफी क्षति हुई है.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि खबर पर थाने से दमकल की गाड़ी भेजी गई थी. जहां ग्रामीणों द्वारा आग बुझा दिया गया था. पीड़ित किसान के आवेदन पर पुलिस जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है