नरकटियागंज. शिकारपुर थाना के अंजुआ चौक पर मंगलवार को एक कपड़े की दुकान में अचानक लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गया. आग लगने से मो वजीर के दुकान में रखे करीब करीब 12 लाख रुपये मूल्य के कपड़े, 80 हजार नकदी एवं अन्य सामान जलकर राख हो गये. दुकानदार मो. वजीर मियां ने बताया कि आग लगने का प्रमुख कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट है. अचानक उठी आग की भयंकर लपटें कुछ ही मिनटों में दुकान पर छा गईं. स्थानीय लोगों में सुनील कुमार सहित अन्य ने कड़ी मशक्कत से आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी देर की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. इस हादसे से पीड़ित दुकानदार को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को भेजकर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. पीड़ित को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

