बैरिया. थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत अंतर्गत बैरिया वार्ड नंबर 9 में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे पार्वती वस्त्रालय रेडीमेड की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. जिससे लाखो की समान जल गया. दुकान के संचालक अवधेश मुखिया ने बताया कि वह दुकान बंद करके अपने मक्के की खेत में गए हुए थे. जिससे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गई. आग को देखकर ग्रामीणों के द्वारा ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया एवं मुझे सूचना दिया गया. मैं जब दुकान के पास गया तो मेरे कपड़े की दुकान में रखें आठ लाख रुपये की की साड़ी, शर्ट व पैंट के कपड़े, रेडिमेड कपड़े सहित एलसीडी सिलाई मशीन नगद 40000 रुपये सहित सभी सामान चलकर खाक हो गये थे. बिजली कटवा कर एवं कपड़ा दुकान में ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया. इसकी सूचना अंचल अधिकारी बैरिया एवं बैरिया थाना को दे दी गयी है. अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

