मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के बष्ठा गांव स्थित बाजार में चल रहे किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से शनिवार के अहले सुबह आग लग गयी. आग की लपटों को देखकर काफी लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बष्ठा बाजार स्थित हरेंद्र साह के किराना दुकान में आग लग गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जाता है. आग के रौद्र रूप देखकर काफी संख्या में लोग जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. अन्यथा नजारा कुछ और होता. अगलगी की इस घटना में हरेंद्र साह के किराना दुकान में रखे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गयी. इस बीच वार्ड सदस्या शायदा खातून ने पीड़ित हरेंद्र साह के लिए प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है