इनरवा. भंगहा पंचायत के जसौली चौक पर मंगलवार रात शाॅर्ट-सर्किट से बीज भंडार की दुकान में आग लग गई. इससे दुकान में रखे लाख रुपये से ज्यादा की बीज व दवाएं जलकर राख हो गयी. पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुकानदार पिराड़ी गांव निवास सुधीर कुमार ने जसौली बाजार में किराये की दुकान में बीज भंडार की दुकान खोल रखी है. मकान मालिक कमल दास है. प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की शाम को भी दुकान बंद कर घर चला गया. रात में अचानक शॉट-सर्किट से दुकान में आग लग गई. आग की लपटों को देख पड़ोसियों ने घटना की जानकारी दुकानदार को दी. सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में सुधीर ने दुकान पर पहुंचा. आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पीड़ित सुधीर के अनुसार दुकान में रखा लाख रुपये से अधिक की बीज व कीटनाशक दवाएं जलकर राख हो गई. समाजसेवी सह युवा नेता विक्रम शाह उर्फ अरुण सिंह ने प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

