–चौतरवा, मुफस्सिल, शनिचरी व कुमारबाग थानों में प्राथमिकी दर्ज बेतिया . बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है. इसी क्रम में दो अलग-अलग मामलों में राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गई है. पहला मामला लगुनाहा चौतरवा पंचायत का है, जहां सेक्टर पदाधिकारी (सेक्टर संख्या-145) द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पाया गया कि वार्ड संख्या-04 में कई स्थानों जैसे रंजन मंडल, बब्लू दास एवं नलिनी पाल के घरों की दीवारों सहित अन्य जगहों पर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी के प्रचार पोस्टर लगाए गए हैं. स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यह पोस्टर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में चिपकाये गये. संबंधित गृहस्वामियों ने बताया कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल को अपने घर की दीवारों का उपयोग प्रचार के लिए करने की अनुमति नहीं दी थी. उक्त कृत्य को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष के विरुद्ध चौतरवा थाना कांड संख्या-307/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दूसरा मामला बेतिया विधानसभा क्षेत्र का है. निरीक्षण के क्रम में अंचल अधिकारी, बेतिया सदर-सह-उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी द्वारा पाया गया कि पुलिस लाइन जाने वाली सड़क के किनारे, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह का पोस्टर लगाया गया है. इस संबंध में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के विरुद्ध मुफस्सिल थाना कांड संख्या-532/25, दिनांक 24.10.2025 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों मामलों की जांच संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी गई है तथा जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर शून्य सहिष्णुता की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

