रामनगर. रामनगर थाना क्षेत्र के बेलागोला हरी नगर में आपसी विवाद के दौरान हुई चाकूबाजी की घटना में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह प्राथमिकी अशोक राउत के बेतिया पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर दर्ज की गई है. पीड़ित अशोक राउत ने अपने बयान में बताया कि वह मछली बेचने का कार्य करता है. बीते 24 दिसंबर को जब वह डैनमरवा में मछली बेच रहा था, उसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसके परिजनों के साथ झगड़ा हो रहा है. सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा, जहां सामुदायिक भवन के पास पहले से मौजूद लालू डोम, बिट्टू डोम, साधू डोम, राहुल डोम समेत तीन अन्य लोगों ने उसे घेर लिया.आरोप है कि सभी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी जेब से 18 हजार रुपये नकद निकाल लिए और घटना के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गए. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

