19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पटखौली थाना में प्राथमिकी दर्ज

500 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पटखौली थाने में एफआइआर दर्ज हुआ है.

बगहा. 500 महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में पटखौली थाने में एफआइआर दर्ज हुआ है. जिसमें दो बिचौलियों सहित आधा दर्जन माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मियों को नामजद किया गया है. बीते मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एसडीपीओ कार्यालय पहुंची. जहां महिलाओं ने लोन के नाम पर ठगी की शिकायत करते हुए एसडीपीओ को आवेदन दिया. जिसमें महिलाओं का कहना था कि बगहा के फरसहनी निवासी शैलेश प्रसाद गोंड एवं मुलायम यादव के द्वारा एक माइक्रो फाइनेंस के कर्मी मो. सोहेल, अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस के कर्मी जितेंद्र कुमार, राजकुमार, सूरज कुमार, एक कंपनी के फाइनेंस कर्मी सुरेश कुमार व आनंद कुमार एवं एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी विपिन कुमार स्वतंत्र के साथ मिलीभगत कर उनके नाम पर लोन उठाया गया. अब माइक्रो फाइनेंस कंपनी के द्वारा उनसे लोन की राशि की मांग की जा रही है. जबकि उन्हें लोन के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. महिलाओं के आवेदन पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि मामले में पटखौली थाने को एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही साथ इस मामले में शामिल सभी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को नोटिस कर इस संबंध में जवाब तलब किया जा रहा है. वहीं पटखौली थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने बताया कि लोन के नाम पर राशि उठाव करने के मामले में 185 महिलाओं के द्वारा संयुक्त आवेदन थाने को दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही साथ मामले में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel