वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के भेड़िहारी के रोहुआ टोला गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी ममता कुमारी ने शनिवार को थाना में दहेज उत्पीड़न मामले को लेकर अपने ही ससुराल परिवार के छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि उसकी विवाह पांच जून 2022 को वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के भेड़िहारी स्थित चकदहवा गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी चंदन बीन से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. उसके ससुराल के क्रमश: चंदन बीन, नगीना बीन, सत्येंद्र बीन, हीरा देवी, सुमेश्वर बीन और किशोर बीन द्वारा उसके पिता मोहन बीन से दहेज के रूप में 1 लाख रुपये और एक सोने की चेन की बार-बार मांग किया जाता है. जब वह कही कि मेरा पिता बहुत गरीब व्यक्ति है. कहां से वह 1 लाख रुपये और सोने की चेन देंगें. इतना ही कहने पर आरोपित लोगों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिए. इन सभी लोगों द्वारा बार-बार धमकी दिया जाता है कि हम लोगों की मांग पूरा नहीं हुआ तो तुम्हें जान से मार कर नदी में फेंक देंगे. इधर फिर एक दिन 2 जनवरी 2025 को इन सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की कोशिश की. जैसे-तैसे वह अपना जान बचाकर वहां से भाग निकली. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 54/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है